Logo
Header
img

रायसेनः तालाब में नहाते समय डूबने से चार बच्चों की मौत

रायसेन, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सतलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को नहाते के दौरान चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों के शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक बच्चों की उम्र आठ से 14 साल के बीच बताई गई है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस के अनुसार. सतलापुर नगर के वार्ड 16 में रहने वाले चार दोस्त सोमवार को घर पर बिना बताए क्रिकेट खेलने के लिए निकले थे। जब शाम तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान सतलापुर के मोजमपुरा तालाब के बाहर चार बच्चों के कपड़े तालाब के पास पड़े दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। औबेदुल्लागंज एसडीओपी विकास पांडे ने बताया कि सतलापुर थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 16 निवासी चार बालकों की तालाब में डूबने से मौत हुई है। मृतकों की पहचान 11 वर्षीय चिराग पुत्र सुनील, आठ वर्षीय आदर्श पुत्र बबलू बमोरिया, 14 वर्षीय जिज्ञासु पुत्र बबलू और 11 वर्षीय रिजवान पुत्र इमरान के रूप में हुई है।
Top