Logo
Header
img

राजद नेता अविनाश आनंद नई दिल्ली में राजीव गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित

नई दिल्ली में सदभावना दिवस के मौके पर समाजिक कार्यकर्त्ता व राजद नेता अविनाश आनन्द को राजीव गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया।नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं समरसता इंटरनेशनल कांग्रेस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कला,संस्कृति, समाजसेवा व साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले पूरे देश से 51 लोगों को राजीव गाँधी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाने वाले ,प्राकृतिक आपदा में लोगों की मदद , जनजागरूकता के लिये कई अभियान और जनहित व स्वास्थ हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी अविनाश आनन्द को उनके बेहतर समाजिक कार्यों के लिये इस सम्मान हेतु चयन समिति द्वारा चयन किया गया था।

संचार क्रांति के द्योतक भारतरत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20अगस्त को भारत -नेपाल मैत्री संघ व इंटरनेशनल समरसता कांग्रेस द्वारा नई दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट स्थित दी इण्डियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गाँधी समरसता अवार्ड अविनाश आनन्द को नेपाल लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष दमन नाथ ढुगाना,उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ए.पी.सिंह के हाथों शॉल,मेडल,प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इंटरनेशनल समरसता कांग्रेस व अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह और रात्रि भोज में 22देश के प्रतिनिधि शामिल रहे।

आनन्द ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कई देश में समाजिक समरसता को मजबूत करने की दिशा अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच का कार्य सराहनीय है।सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय व वसुधैव कुटुम्बकम की सिद्धांत पर समतमूलक समाज के निर्माण में हमसबों को आगे आना चाहिये तब ही हम राष्ट्रीय एकता के सपने को फलीभूत कर सकते हैं। सम्मान मिलने पर कई लोगों ने बधाई दी है।

Top