Logo
Header
img

राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 13 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा में सोमवार को विपक्ष के हंगामे की वजह से बजट सत्र को दूसरे भाग 13 मार्च (सोमवार) तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष लगातार अडानी समूह के मामले में संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग कर रहा है। राज्यसभा की कार्यवाही एक बार स्थगित होने के बाद दोबारा शुरू होने पर सभापति ने प्रश्न काल संचालित कराना चाहा। विपक्ष की ओर से अडानी मुद्दे पर संसदीय समिति से जांच और कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के निलंबन का मुद्दा उठाया गया। सभापति ने विपक्ष को हंगामे के प्रति आगाह किया। उन्होंने विपक्ष से सदन को चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह हम सबका कर्तव्य है। चेयर की ओर से इस मुद्दे पर निर्णय लिया जा चुका है। विपक्ष की ओर से लगातार व्यवधान करना सही तरीका नहीं है। इससे सदन का बहुमुल्य समय व्यर्थ जा रहा है। इसके बाद भी हंगामा जारी रहने पर उन्होंने कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इससे पहले आज की कार्यवाही के पहले भाग में सभापति ने सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी, शक्ति सिंह गोहिल, संदीप पाठक और कुमार केतकर सहित अन्य को चेयर ने आज सदन के वेल में आने पर चेतावनी दी।
Top