16वें ऑल इंडिया गोजूरियो कराटे चैंपियनशिप में रामगढ़ के नेपाल विश्वकर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। झारखंड के जमशेदपुर जिले में आयोजित इस चैंपियनशिप का समापन 13 अगस्त को हुआ था। नेपाल विश्वकर्मा जब रामगढ़ लौटे तो शुक्रवार को उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस चैंपियनशिप में झारखंड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, आसाम, छत्तीसगढ़, मेघालय, आंध्र प्रदेश और बिहार के कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन जमशेदपुर टाटा नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में करवाया गया। इसमें लगभग 400 कराटेकारों के साथ 50 जज और रेफरी मौजूद रहे। इस चैंपियनशिप में झारखंड से 60 वर्ष के ऊपर वर्ग में रामगढ़ के नेपाल विश्वकर्मा को दूसरा स्थान सिल्वर मेडल प्राप्त किया।