Logo
Header
img

अपराधियों ने दवा कारोबारी के मुंशी से लूटे साढे तीन लाख रुपये

मोतिहारी,11नवंबर(हि.स.)।जिले रामगढवा थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एशियन हाईवे 42 पर आमोदेई के समीप बेखौफ बदमाशों ने दवा व्यापारी के मुंशी से साढ़े तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। इसकी जानकारी देते हुए आज थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि मामले की जांच और अपराधियों की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार मोतिहारी के दवा व्यवसायी के मुंशी अरूण कुमार रक्सौल से लहना वसूल कर वैन से देर शाम लौट रहे थे ।इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश अपराधियों ने पहले वैन को ओवरटेक किया फिर मोटरसाइकिल को वैन के सामने खड़ी कर दी। ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी रोकी अपराधियों ने ड्राइवर और मुंशी के कान पर पिस्टल सटा दिया। इस क्रम में लहना में मिली राशि और उनका मोबाइल छीन कर अपराधी फरार हो गए। पीड़ित मुंशी ने रामगढ़वा थाना पहुंच इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच- पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने घटना के बाद क्षेत्र में वाहन जांच शुरू किया।साथ ही पीड़ित कर्मी के आवेदन पर शिकायत दर्ज कर आवश्यक कारवाई में जुटी है।
Top