जिले कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा चौक पर गत 17 नवम्बर को हुए हाई स्कूल के कर्मी राम किशोर सिंह हत्या कांड का मुख्य आरोपी रिपू पांडे के साथ उसके एक और साथी को कोटवा पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
रिपू के गिरफ्तारी के बाद डुमरा चौक पर हुए चिकेन और दवा दुकान पर फायरिंग मामले का भी खुलासा हो गया हैं। रिपू के पास से दो देशी कट्टा, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ हैं।रिपू ने पूछताछ मे कई और मामले का खुलासा किया हैं।
सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 नवंबर को डुमरा चौक पर हाईस्कूल के कर्मी रामकिशोर सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर गोलियों से भून दिया था, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, हत्या के बाद मृतक के पत्नी उषा देवी के आवेदन पर रिपु पांडेय समेत पांच अज्ञात अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसी मामले कोटवा पुलिस ने छापेमारी कर मलाही थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया रोड से रिपु पाण्डेय को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।
पूछताछ में रिपू ने बताया कि उसने ही अंडा दुकान पर फायरिंग किया था।राम किशोर सिंह की गोली मार कर हत्या करने के बाद रिपू खुद एरिया का डॉन साबित करने के लिए यूं ही दवा और चिकेन दुकान पर फायरिंग कर लोगो के बीच दहशत फैलाना चाहता था।