Logo
Header
img

रानीगंज के विस्टोरिया और खरसाही में अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन

नीगंज प्रखंड के खरसाही एवं विस्टोरिया पंचायत में राजद की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।पंचायत अध्यक्ष मो.जमाल एवं मो. जमील की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा देशरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रखंड महासचिव सरोज कुमार मेहता द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मनीष यादव, प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, राजद जिला उपाध्यक्ष व प्रखंड प्रभारी अमित पूर्वे तथा विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव इन्द्रानंद सिंह,रानीगंज के पूर्व प्रत्याशी अविनाश मंगलम, प्रखंड उपाध्यक्ष सौरभ राणा मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विदेशों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी जब वतन को लौटे तो देश की हालात को जमीन पर देखने के बाद अपने आपको समाज के लिए न्योछावर किया और संविधान के माध्यम से दलित और पिछड़ी समाज के लोगों को वाजिब हक दिलाने का काम किया देश को संविधान देने का काम किया।

वक्ताओं ने कहा कि आज देश में केंद्र की सरकार जातीय जनगणना न कराकर दलित और पिछड़ी समाज के लोगों का शोषण करना चाहती है।उनके हक और हकूक को लूटना चाहती है। देश के संविधान को समाप्त करना चाहती है।संविधान पर उंगली उठाना देश के पिछड़ों, दलितों, शोषित, वंचितो के अधिकार पर उंगली उठाने के समान है। जो राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

कार्यक्रम में ऐनुल अंसारी, नौशाद आलम, मिन्नत अली, दाऊद अंसारी, अरुण यादव, नरेश यादव , रोहित शर्मा, जगदीश राम, संजय ऋषिदेव , दिनेश ऋषिदेव, मंगल यादव ,धनंजय यादव, वीरेंद्र कुमार ऋषिदेव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


Top