राजगढ़ःशादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार
राजगढ़,26 अप्रैल देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में राजगढ़ बाइपास चौराहे पर किराए के मकान में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने जूना ब्यावरा निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार ग्राम माल्याहेड़ी हाल राजगढ़ बाइपास चौराहा ब्यावरा में किराए के मकान में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने बताया कि जूना ब्यावरा निवासी मनीष पुत्र महेशचंद्र दनेलिया ने शादी का झांसा देकर माल्याहेड़ी गांव में किराए के मकान में रखकर दो साल 4 माह की अवधि में कई बार गलत काम किया। अब वह शादी करने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(2)एन, 450,506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।