Logo
Header
img

रतलाम: नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

रतलाम, 11 जून (हि.स.)। जिले के नामली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया में शनिवार की रात को एक नौ वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बालिका अपने नानी के साथ घर के पास सो रही थी। रात को गांव के ही 28 वर्षीय राजेन्द्रसिंह बालिका को उठाकर ले गया और खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में बालिका को घर के सामने छोडक़र भाग गया। बालिका ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। बाद में रतलाम चिकित्सा लाया गया, जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद दुष्कर्म की सूचना पुलिस को दी। नामली पुलिस ने पीडि़ता व उसके परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी को राउंडअप कर लिया है।
Top