Logo
Header
img

कांग्रेस के भीतर छिपा है रावण: विज

चंडीगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए गए बयान से विवाद खड़ा हो गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा है। अनिल विज ने कहा कि रावण को तो श्री राम जी ने युगों पहले मार दिया था लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से लगता है कि कांग्रेस ने अपने अंदर रावण को छुपा कर रखा हुआ है, तभी उसका असर कांग्रेस में समय-समय पर देखने को मिलता है। गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री के चेहरे पर भाजपा के वोट मांगने को लेकर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह सौ सिर हैं। खड़गे के इस बयान पर घमासान मचा हुआ है।
Top