नई दिल्ली, 08 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले दिन की आलोचना पर रविशंकर ने कहा कि राहुल गांधी की फितरत भारत की क्षमता और उद्यमशीलता को कमजोर करना है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी का कल दिया गया वक्तव्य शर्मनाक और बेबुनियाद है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन बताया और कहा कि यह उनकी पीड़ा, क्लेश और हताशा का नतीजा है। राहुल गांधी ने अपने बयान से सदन को गुमराह करने की कोशिश की है।
आगे उन्होंने कहा कि भारत के उद्यमी बाहर जाकर काम करें, यह तो अच्छी बात है। इस पर कांग्रेसी नेता को क्यों आपत्ति हो रही है। रविशंकर प्रसाद ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े जमीन घोटाला समेत अन्य घोटालों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों ने मामा-भांजा-जीजा को विशेष लाभ पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार गलतियां करने के बावजूद सीख नहीं पा रहे हैं। इसके पीछे क्या कारण है। शायद उन्हें हार और जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और उनकी माता सोनिया गांधी के जमानत पर होने का भी उल्लेख किया और यंग इंडिया मामले का जिक्र किया।