रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद, 1 फरवरी (हि. स.)। शहर के पीके राय कॉलेज के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई है।
बताया जाता है कि बुधवार सुबह पीके राय कॉलेज के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उपेन्द्र सिंह को गोली मार दी। जख्मी अवस्था में उपेन्द्र को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उपेन्द्र सिंह का अपने चचेरे भाई और वासेपुर के एक अपराधिक गिरोह के साथ अदावत चल रही थी। अब पुलिसिया जांच में ही खुलासा होगा कि उपेन्द्र पर हुए हमला में किसका हाथ है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी बैंक मोड़ क्षेत्र में उर्मिला टॉवर के समीप उपेन्द्र सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। उस वक्त उपेन्द्र सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इसके बाद रेलवे कॉलोनी मटकुरिया में भी उपेन्द्र का अपने चचेरे भाइयों के साथ विवाद हुआ था, जिसमे गोली चली थी। उपेन्द्र की चाची को गोली लगी थी। इस घटना के बाद उपेन्द्र पर बरही के समीप जानलेवा हमला होने की खबर आई थी।