Logo
Header
img

चिकित्सा शिक्षा विभाग के तीन निर्माण कार्यों पर एजेंसी चार्जेज में शिथिलता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) को आवंटित तीन निर्माण कार्यों के लिए एजेंसी चार्जेज में शिथिलता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से आरएसआरडीसी को आवंटित किए गए हैं। प्रस्ताव के अनुसार राज्य के जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर एवं बीकानेर संभागों में चरणबद्ध रूप से पब्लिक हेल्थ कॉलेज के 408.94 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य तथा जालोर और प्रतापगढ़ जिलों में नवीन मेडिकल कॉलेज के 500 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों पर 5.50 प्रतिशत एजेंसी चार्जेज लिये जाएंगे।

इसी प्रकार चूरू में स्थापित मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध जिला अस्पताल का उन्नयन एवं क्रमोन्नयन किए जाने के फलस्वरूप भवन आदि के 208.26 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य पर 4.20 प्रतिशत एजेंसी चार्ज लिया जाएगा।


Top