रायसेन जिले के एक युवक-युवती गुरुवार की रात विदिशा में बेतवा नदी में कूद गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और होमगार्ड की टीम देर रात तक उन्हें तलाश करती रही, लेकिन वे नहीं मिले। शनिवार सुबह एक बार फिर दोनों की तलाश शुरू की गई है। पुलिस ने पुल से वह मोटरसाइकल बरामद की है, जिससे युवक-युवती आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की रात को रायसेन निवासी मुदित रजक पुत्र मोहन रजक और एक युवती विदिशा बायपास स्थित बेतवा नदी के पुल पर बाइक से पहुंचे। इसके बाद दोनों ने पुल से छलांग लगा दी। इस पूरे घटनाक्रम को खेत में मौजूद एक किसान ने देखा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक दोनों की तलाश की गई। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सुबह होने पर एक बार फिर तलाश शुरू की गई है।