जलाशय बचाव पदयात्रा चार जून को
रांची, 29 अप्रैल रांची में साल दर साल भू जलस्तर गिरता जा रहा है। हर साल कुआं, डैम, बोरिंग का पानी सूख जाता है। अतिक्रमण के कारण जलाशय कम होते जा रहे हैं। ऐसे में जलाशयों को बचाने के लिए शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और बुद्धीजीवी संगठन के लोग चार जून को रांची में पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा कांके डैम के पश्चिमी छोर (फुटबॉल मैदान) से शुरू होकर रातू रोड, हरमू रोड होते हुए बड़ा तालाब, हरमू नदी, नामकुम स्वर्ण रेखा नदी तक निकाली जाएगी।