Logo
Header
img

घग्गर नदी व अन्य नदियों में प्रदूषण को रोकने के लिए समीक्षा बैठक

अम्बाला, 13 दिसम्बर:- हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव (सेवानिवृत आईएएस) ने मंगलवार को किंगफिशर पर्यटक स्थल अम्बाला शहर में अम्बाला, पंजाब व हिमाचल के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए घग्गर नदी व अन्य नदियों में प्रदूषण को रोकने को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यहां पंहुचने पर उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त प्रशांत पंवार व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसई जे.पी. सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में पंजाब व हिमाचल के सम्बन्धित विभागों के उच्च अधिकारी वी.सी. के माध्यम से भी जुड़े। उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने इस मौके पर प्रजेंटेशन के माध्यम से अम्बाला से गुजरती घग्गर, टांगरी, बेगना, मारकंडा व अन्य नदियों की रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी। चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव ने चर्चा करते हुए जिला से जो नदियां गुजरती हैं और पंजाब क्षेत्र से जो गुजरती हैं, उनमें कितना पानी अनट्रीट होकर जाता है और कितना ट्रीट होकर जाता है, उसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डे्रनों से जो भी पानी गुजरता है और उसमें प्रदूषण होता है, इसके लिये हमें धरातल पर कार्य करते हुए रूपरेखा तैयार करनी होगी। चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव ने यह भी कहा कि हम भारतीय है और यह हमारा प्रदेश है, इसके लिये हमें मिलकर कार्य करना होगा। पानी को साफ-सुथरा रखना होगा। प्रदूषण को रोकने के लिये बेहतर समन्वय के साथ दोनो राज्यों के अधिकारियों को कार्य करना होगा। प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदूषण को रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा एसटीपी के माध्यम से सीवरेज के पानी को ट्रीट करने व सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी हासिल की। चेयरमैन ने यह भी कहा कि बैठक को किये जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि पानी से सम्बन्धित प्रदूषण को रोकने के लिये जो कार्य किये जा रहे हैं, उनकी समीक्षा हो सके और उसमें सुधार के दृष्टिगत जो कार्य किये जाने हैं, उन्हें समय रहते किया जा सके। चेयरमैन की अध्यक्षता में उन्होंने यमुनानगर, पंचकूला व करनाल में इस विषय को लेकर बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इसी कड़ी में आज अम्बाला में बैठक ली गई है। चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव ने बैठक में अम्बाला, पंजाब व हिमाचल के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए यह भी कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी, इसलिये सम्बन्धित अधिकारी ऐसी रूपरेखा तैयार करें कि धरातल पर कार्य करते हुए पानी से सम्बन्धित प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि एनजीटी की भी हिदायतें हैं कि पानी से सम्बन्धित प्रदूषण व अन्य प्रदूषण को रोकने के लिये वास्तविक रूपरेखा बने। सम्बन्धित अधिकारियों ने बैठक के दौरान अपने विभाग से सम्बन्धित सुझाव भी दिये। पी.राघवेन्द्र राव ने उपायुक्त अम्बाला की अध्यक्षता में एक टीम गठित करते हुए धरातल पर प्रदूषण को रोकने के लिये जो कार्य किये जाने हैं, उसे करने बारे एक्सन प्लान तैयार करने बारे कहा। चेयरमैन ने इस मौके पर यह भी कहा कि जिन भी डे्रनों के अंदर लोग बाहर से पूजा-सामग्री या अन्य सामान गिराते हैं, उस कार्य पर नजर रखें, वहां पर फेसिंग के साथ-साथ सीसीटीवी की व्यवस्था जैसे कार्यों को करवाएं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबन्धक नितिन मेहता ने चेयरमैन को अवगत करवाया कि प्रदूषण बोर्ड द्वारा उद्योगों ने प्रदूषण से सम्बन्धित नियमों की जो अवहेलना की थी, उस बारे बिजली निगम से की गई कार्रवाई बारे भी जानकारी हासिल की और उन्हें निर्देश दिये कि सम्बन्धित बिजली उद्योगों के बिजली कनैक्शन भी काटे जाएं। बॉक्स:- चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव ने बैठक के उपरांत उपायुक्त व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मोटर मार्किट अम्बाला शहर के नजदीक डे्रन का, अम्बाला डे्रन व घेल ड्रेन का जाकर मौके पर जायजा भी लिया और इस दौरान पानी से सम्बन्धित जो प्रदूषण बारे अधिकारियों से जानकारी लेते हुए प्रदूषण को कम करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। बॉक्स:- चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव ने बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ड्रेनों से सम्बन्धित पानी की मात्रा बारे रिपोर्ट प्रस्तुत करने और जो पानी दोबारा प्रयोग में लाया जाता है, उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। साथ ही डीडीपीओ को गांवों से जो गंदा पानी निकलता है, उसका समुचित प्रयोग हो, उसकी रूपरेखा तैयार करने बारे तथा अम्बाला छावनी में जो नये एसटीपी लगाये जाने हैं, उससे जो पानी ट्रीटमैंट होकर निकलेगा, उसकी रिपोर्ट देने बारे निर्देश दिये, वहीं उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करते हुए ड्रेनों के माध्यम से कितना पानी निकलता है, कितना ट्रीट होता है और कितना घग्गर में गिर रहा है, उसकी भी रिपोर्ट देने बारे कहा। बैठक में एसडीएम दर्शन कुमार, प्रदूषण बोर्ड के एसई जे.पी. सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबन्धक नितिन मेहता, अधीक्षक अभियंता कृष्ण कुमार गिल, डीडीपीओ दिनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता कर्णबीर कम्बोज, कार्यकारी अभियंता हरीश, कार्यकारी अभियंता रणवीर त्यागी, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह के साथ-साथ पंजाब से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पटियाला व मोहाली से क्षेत्रीय प्रबन्धकों सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Top