Logo
Header
img

वडोदरा के दो बड़े केमिकल निर्माता ग्रुप पर आईटी की कार्रवाई

वडोदरा/अहमदाबाद, 22 जून (हि.स.)। आयकर विभाग ने वडोदरा में गुरुवार को दो बड़ी केमिकल कंपनियों, उनके ऑफिस और निदेशकों के निवास स्थान समेत कुल 7 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी में करोड़ों रुपये की कर चोरी के संबंध में जानकारी मिली है। विभाग को बड़ी संख्या में आपत्तिजनक कागजात मिले हैं। सभी की जांच की जा रही है। आयकर विभाग ने वडोदरा के गोरवा, गोत्री हरीनगर पानी की टंकी के समीप स्थित केमिकल कंपनी के ऑफिस, गोरवा बीआईडीसी, पानोली जीआईडीसी समेत नंदेशरी स्थित केमिकल उत्पादक इकाइयों पर छापेमारी की। इसके अलावा कंपनियों के निदेशकों के निवास स्थानों और कार्यालयों समेत कुल 7 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने कंपनी में हो रहे केमिकल उत्पादन और उसकी बिक्री के संबंध में जानकारी जुटाई है। विभाग ने आवक-जावक कम्प्यूटर डाटा भी अपने कब्जे में लिया है। कंपनी के बैंक लॉकर सील कर दिए गए हैं। परिवार के सदस्यों के बैंक अकाउंट की भी छानबीन की जा रही है। निदेशकों के मकान में मिली नकदी और गहनों का भी आकलन किया जा रहा है।
Top