Logo
Header
img

हिसार: ह-त्या मामले में 10 हजार का इनामी आरोपित भिवानी से गिरफ्तार

 मंगलवार को सीआईए टीम ने हत्या मामले में 10 हजार के इनामी आरोपित रवि को भिवानी से गिरफ्तार किया है। उस पर लाडवा निवासी जगदीश की हत्या के आरोप में 16 अगस्त 2020 को केस दर्ज किया गया था।

उप-निरीक्षक दयानंद ने मंगलवार को बताया कि आरोपित रवि ने अपने साथियों सहित लाडवा निवासी जगदीश व उसके परिवारजनों पर हमला करके गंभीर चोटें मारी थी। इस कारण जगदीश की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस मामले में पहले आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। आरोपित रवि वारदात के बाद से फरार था। उस पर 12 जून को 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित रवि वारदात के बाद अलग—अलग जगह छिपता रहा। पुलिस टीम ने उसे भिवानी से गिरफ्तार किया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपित रवि थाना सदर भिवानी से लड़ाई झगड़े के मामले में अदालत से गैर हाजिर चल रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

Top