Logo
Header
img

रेवाड़ी : पशुबाड़े में खून से लथपथ मिला बुजुर्ग का शव

रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटेगांव काठूवास में एक बुजुर्ग व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग के शव पर किसी तेजधार हथियार के सिर और गर्दन पर घाव थे। कसोला थाना पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव काठूवास निवासी 56 वर्षीय रतिराम रोजाना की तरह रात को अपने घर के पास ही पशुबाड़े में सोया था। रात को किसी ने कुल्हाड़ी से रतिराम के सिर और गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह देर तक जब रतिराम घर नहीं आए तो परिजन पशुबाड़े पहुंचे। रतीराम का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। रतिराम की हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस के अलावा सीआईए की टीम और पुलिस के उच्च अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Top