Logo
Header
img

रेवाड़ीः हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

 एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने रेवाड़ी के खोल थाना में तैनात हैड कांस्टेबल को दो लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल एक केस के आरोपी की गिरफतारी करने की एवेज में दो लाख रूपए मांग रहा था।

एसीबी की टीम ने गुरूवार को हैड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। हेड कांस्टेबल के रिश्वत लेते पकड़े जाने की सूचना मिलते ही कुंड चौकी और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार भालखी गांव में लगभग एक साल पहले हुए लड़ाई झगड़े के मामले को लेकर दो लाख की रिश्वत मांगी गई थी। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल श्रीभगवान ने मामले में कार्रवाई के लिए पांच लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन दो लाख रुपए रिश्वत देने की बात तय हुई।

श्रीभगवान ने गुरुवार को नीरज को रुपए लेकर बुलाया। इस बारे में नीरज ने गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी। ब्यूरो के इंस्पेक्टर जयपाल की अगुवाई में टीम गठित की गई और रंगे हुए नोट लेकर नीरज को भेजा गया। नीरज ने हैड कांस्टेबल श्रीभगवान को रिश्वत के दो लाख रुपए देने के लिए कुंड के बस स्टैंड पर बुला लिया। कॉल करते ही श्रीभगवान अपनी कार में तुरंत कुंड बस स्टैंड पर पहुंच गया।

नीरज से रिश्वत के पैसे लेते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों दबोच लिया। एसीबी की टीम देर शाम तक कार्रवाई में जुटी रही। एसीबी के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल श्रीभगवान को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी द्वारा दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Top