रेवाड़ी, 30 मार्च। पुलिस ने बुधवार रात को एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक गांव खेड़ा मुरार निवासी सोनू है। पुलिस ने आरोपित से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। बावल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात को बावल थाना पुलिस की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव खेड़ा मुरार के रहने वाले एक युवक ने अपने मोबाइल के स्टेटस पर फोटो लगाया हुआ है जिसमें उसके हाथ में पिस्तौल भी है। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस को पता लगा कि युवक अपने गांव के बस स्टाप पर मौजूद है। सूचना के बाद पुलिस की टीम भी खेड़ा मुरार पहुंच गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित युवक से एक देसी पिस्तौल बरामद की है। पुलिस आरोपित युवक से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है।