Logo
Header
img

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बिटिया का नाम रखा जुनेरा इदा फजल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल कुछ महीने पहले माता-पिता बने हैं। फैंस इस बात को लेकर काफी उत्सुक थे कि उन्होंने लड़की का नाम क्या रखा है। आखिरकार कपल ने लड़की के नाम का ऐलान कर दिया है। ऋचा और अली ने अपनी बेटी को बेहद अनोखा नाम दिया है।


लगभग सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अली और ऋचा ने 2020 में कोरोनाकाल में विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की थी लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी। दो साल बाद 2022 में उन्होंने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की। ऋचा ने 16 जुलाई, 2024 को एक बेटी को जन्म दिया। अब उनकी करीब चार महीने की लाडली बेटी का नाम सामने आया है।


ऋचा-अली ने बच्ची का नाम बेहद खास रखा


ऋचा और अली ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने अपनी बेटी के खूबसूरत नाम का भी खुलासा किया है। जावेद अख्तर ने सुझाव दिया कि ऋचा और अली को अपनी बेटी का नाम ज्वाला फजल रखना चाहिए, लेकिन इस कपल ने अपनी बेटी का नाम जुनेरा इदा फजल रखा है।


नाम का मतलब


जुनैरा एक अरबी नाम है। अरबी में इसका अर्थ है 'मार्गदर्शक प्रकाश'। अंग्रेजी में इस शब्द का मतलब 'फ्लावर ऑफ पैराडाइज' होता है।


Top