धमतरी, 4 अप्रैल ।नगर पंचायत भखारा में हाट बाजार के लिए आरक्षित जमीन की अवैध रूप से खरीद- बिक्री के मामले में धमतरी कलेक्टर ने रजिस्ट्री को शून्य घोषित करने एसडीएम को परिवाद दायर करने का निर्देश दिया है। संबंधित पटवारियों को चिन्हांकित कर उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने कहा है, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी आदेश का पालन नहीं हुआ है।इससे लोगों में रोष है।
नगर पंचायत भखारा में हाट बाजार के लिए आरक्षित जमीन कुल रकबा 2.40 हेक्टेयर की अवैध खरीद-बिक्री की शिकायत पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भरत नाहर और पार्षद संतोषी निषाद ने कलेक्टर से की थी। कलेक्टर ने जांच करवाई तो शिकायत सही पाई गई। 10 फरवरी 2023 को कलेक्टर ने कुरूद एसडीएम को आदेश जारी कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। इसमें अवैध रूप से खरीद-बिक्री कर हुई रजिस्ट्री को शून्य घोषित करने के लिए कहा गया है। इसके लिए तत्काल परिवाद दायर करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा इस खरीदी बिक्री में संलग्न पटवारियों को चिन्हांकित कर उसके खिलाफ थाने में सीधे एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
धमतरी कलेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि तत्कालीन हल्का पटवारी द्वारा त्रुटिपूर्ण अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा निर्माण करने के कारण अवैधानिक रूप से खरीद-बिक्री हुई है। विधि विरुद्ध बिक्री नकल जारी करने वाले हल्का पटवारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है। पूर्व नगर पंचायत भखारा अध्यक्ष भरत नाहर ने बताया कि आदेश जारी होने के डेढ़ महीना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जांच प्रतिवेदन अप्राप्त
एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड ने कहा कि कलेक्टर के आदेश के परिपालन के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। जांच प्रतिवेदन अभी अप्राप्त है। प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत भखारा सीएमओ, नगर पंचायत भखारा राजेश्वरी पटेल ने कहा कि राजस्व निरीक्षक के साथ विचार-विमर्श करने के बाद कार्रवाई करेंगे।