Logo
Header
img

दादासाहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में ऋषभ शेट्टी को मिलेगा अवॉर्ड

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। अवॉर्ड समारोह का आयोजन मुंबई के ताज लैंड एंड होटल में किया गया है। फिल्म फेस्टिवल में ऋषभ शेट्टी को मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। मौजूदा समय में साउथ फिल्मों का दबदबा देखा जा सकता है। साउथ की लगभग सभी फिल्में सुपरहिट नजर आती हैं। फिल्म 'कांतारा' ने भी दर्शकों का दिल जीता है। इस फिल्म में अभिनेता ऋषभ शेट्टी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। हाल ही में ऋषभ ने 'कांतारा' के प्रीक्वल का ऐलान किया है। 'कांतारा' महज 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है। अब ऋषभ शेट्टी को मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा जायेगा। दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कई अभिनेताओं को फिल्म उद्योग में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करता है। केजीएफ फेम अभिनेता यश को 2019 में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। 2020 में अभिनेता किच्चा सुदीप को मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Top