Logo
Header
img

चारधाम यात्रा और पर्यटन की दृष्टि से संभावनाओं को लेकर अधिकारियों संग मंथन

- राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय दिल्ली सहित मैत्री देशों के 18 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा ऋषिकेश ऋषिकेश,14 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, नई दिल्ली से मैत्री देशों सहित भारतीय सेना के ब्रिगेडियरों के 18 सदस्यों के दल ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के प्रबंधन के साथ पर्यटन को बढ़ाए जाने की संभावनाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से बैठक कर उनकी भूमिका के बारे में अहम जानकारियां जुटाईं। ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मैत्री देशों सहित भारतीय सेना के ब्रिगेडियरों के 18 सदस्यों के दल ने चारधाम से जुड़े आरटीओ ,पुलिस, विद्युत विभाग ,पेयजल निगम, पर्यटन विभाग, पंजीकरण विभाग, वन विभाग,नगर निगम के अधिकारियों के साथ मंथन किया। साथ ही पर्यटन, चारधाम यात्रा को और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित किए जाने पर विभागों के सुझावों को जाना। इसमें महत्वपूर्ण सुझाव पर्यटन विभाग की ओर से रखे गए। इनमें ऋषिकेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए बैराज स्थित झील में नौकायान कराए जाने, संजय झील का विकास किए जाने के साथ हरिद्वार से ऋषिकेश तक मोनो ट्रेन चलाने, आईएसबीटी सहित सभी चौराहों पर इलेक्ट्रिकल म्यूजिकल फव्वारे लगाने के अतिरिक्त बनारस हरिद्वार की तर्ज पर गंगा की धारा को घाटों तक लाए जाने आदि के सुझाव दिए गए। नगर निगम, ऋषिकेश की ओर से नगर आयुक्त रमेश रावत ने कहा कि निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 80 मैट्रिक टन कूड़ा एकत्रित हो रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान कूड़ा और अधिक मात्रा में बढ़ जाता है, जिसे नियंत्रित किए जाने के लिए चारधाम यात्रा के दौरान तीन बार सफाई भी की जा रही है। इसे हटाया जाना आवश्यक है। इसी के साथ एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान होने वाली जो घटनाओं को रोके जाने के साथ सुविधाओं के लिए परिवहन विभाग की ओर से वाहनों को ग्रीन कार्ड ,ट्रिप कार्ड की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। अलग-अलग चेकपोस्ट पर कर्मचारियों की तैनाती की जाती है। वहां पर वाहनों के ग्रीन कार्ड चेक किए जा रहे हैं जो लोग प्राइवेट वाहनों से सवारी ढ़ाेते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, जिससे किसी को परेशानी ना हो। इसी के साथ नगर की पेयजल व्यवस्था को और दुरुस्त किए जाने का सुझाव भी बैठक में रखा गया। लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी अपनी उपलब्धियों के साथ आगामी संभावनाओं के सुझाव भी रखे, जिन्हें अध्ययन दल ने गंभीरता से लेते हुए उन पर कार्य किए जाने की बात कही। बैठक में कुल 18 सदस्य थे जिसमें तेरह लोग दिल्ली से आए थे बाकी मैत्री देशों के थे, जिसमें जापान के कर्नल यामाजी खोची, नाइजीरिया के कर्नल एन ई उजेफिया, नागोलिया के कर्नल बटखुयांग मिखलाई, नेपाल के कर्नल संजय देउजा, कजारिया के कर्नल टेंशन तमयो, सिविल सेवा के आईएएस वरिष्ठ निदेशक प्रियांक भारती, आईपीएस ई. सत्यनारायण ,आईपीएस अविनाश कुमार, भारतीय सेना के ब्रिगेडियर आईएस गिल, ब्रिगेडियर ए एन पांडे ब्रिगेडियर ए एस सेखो, ब्रिगेडियर आशीष नेगी ब्रिगेडियर अजीत येओलो, एयर कमांड एस एस के बालियान भारतीय नौसेना के सीएमएस अरविंद रावल हैप्पी मोहन सहित ऋषिकेश से बैठक में नगर आयुक्त राहुल गोयल जल निगम के अनिल नेगी शक्ति प्रसाद प्रेमानंद सुमन बिजलवान आरटीओ रक्षक मोहित कोठारी वित्त विभाग से अरविंद नेगी सहित पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।
Top