Logo
Header
img

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने श्रीदेव सुमन शाखा का मनाया वार्षिकोत्सव

ऋषिकेश, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुनि की रेती नगर अंतर्गत श्रीदेव सुमन शाखा के स्वयंसेवकों ने अपनी शाखा का वार्षिकोत्सव सुमन पार्क में मनाया गया। इसमें जिला बौद्धिक प्रमुख पंकज पुष्प का मार्गदर्शन सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। सोमवार को श्री देवसुमन शाखा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य वक्ता पंकज पुष्प ज़िला बौद्धिक प्रमुख ने कहा कि कि शाखा में नित्य प्रति एक घंटे की शाखा में आने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जिसका प्रकटीकरण इस कार्यक्रम में देखने को मिला जो एक दिन में प्राप्त नहीं होता इसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है, साथ ही व्यक्तित्व का विकास, सामाजिक सहभागिता, स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता, सामूहिकता, अनुशासन, एकता, अखंडता और निस्वार्थता का विकास भी होता है। संघ इस प्रकार के क्रियाकलापों को कर पूरे समाज में संगठन का भाव जगाता है, जिसका प्रकटीकरण आज जनजागृति के परिप्रेक्ष्य में दिखाई देता है। व्यक्ति निर्माण के द्वारा राष्ट्र निर्माण हो सके, इसके लिए सही दिशा में कार्य करने का सही मार्गदर्शन संघ ही कर सकता है इस अवसर पर नगर संघचालक भगवती प्रसाद व्यास, जी, ज़िला कार्यवाह भास्कर, ज़िला प्रचार प्रमुख विपिन सकलानी, ज़िला सह शारीरिक प्रमुख सचिन, नगर कार्यवाह वीरेंद्र, श्याम बिहारी, सुधाकर, जितेन्द्र, ज्योति, सहित कई स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में शारीरिक, योग और खेलों का प्रदर्शन किया, जिसमे उनके परिजनों के साथ स्थानीय मातृ शक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Top