Logo
Header
img

घग्गर में बढ़ते जलस्तर को लेकर लोग चिंतित

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के जाखल व रतिया क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी एक बार फिर उफान पर है। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बरसात के बाद पिछले कई दिनों से घग्गर का जलस्तर बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर ने एक बार फिर घग्गर किनारे बस गांवों के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। वर्ष 2023 में भी घग्गर के बढ़ते जलस्तर के कारण जिलावासियों को बाढ़ का सामना करना पड़ा था। सोमवार को फिर पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद चांदपुरा साइफन पर जलस्तर 12,500 क्यूसेक व घग्गर नदी के बुढलाडा रोड पर 8 गेज तक पहुंच गया। इससे पहले पिछले सप्ताह जलस्तर 4350 क्यूसेक था, लेकिन शनिवार को 6600 और रविवार को 10,500 क्यूसेक हो गया था। सोमवार को चांदपुरा साइफन पर जलस्तर 12,500 क्यूसेक तक पहुंच गया। पिछले सप्ताह भर से जिस तरह से उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, उससे क्षेत्र के किसानों में चिंता का माहौल है। इसके साथ ही नदी के किनारे पर सफाई भी करवाई जा रही है। सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेंद्र कुंड ने बताया कि दो दिन से पानी का जलस्तर जिस तरह बढ़ रहा है, उससे भविष्य में बारिश को देखते हुए जलस्तर बढ़ने की संभावना है, जिसको लेकर मिट्टी के कट्टे भरवाकर तैयार किए जा रहे हैं। प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं।

Top