Logo
Header
img

दावत खा कर लौट रहे दोस्तों की मार्ग दुर्घटना में मौत

फर्रुखाबाद, 26 अप्रैल कम्पिल थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दावत से लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेज दिया। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी संदीप (21) पुत्र बृजभान तथा दोस्त मोहित (23) पुत्र विनोद निवासी धर्मपुर गांव नुनवारा में दावत खाने गए थे। दोनों ने किसी की बाइक मांगी और कंपिल की ओर आ रहे थे। तभी सूत मिल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे बाइक सवार संदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही मोहित को राहगीरों ने गंभीर हालत में कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पहचान के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी। थाना कंपिल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) भेज दिया है। मौके से फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। क्षेत्राधिकारी सुहैल खान ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
Top