Logo
Header
img

कर्नाटक के धारवाड़ में सड़क हादसा, पांच की मौत

धारवाड़ (कर्नाटक), 24 फरवरी (हि.स.)। कर्नाटक के धारवाड़ में तेगुर गांव के पास गुरुवार रात सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी । पुलिस के मुताबिक एक कार चालक ने राहगीर को बचाने की कोशिश की। इस दौरान कार एक ट्रक से टकरा गई। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नागप्पा इरप्पा मुद्दोजी (29), महंतेश बसप्पा मुद्दोजी (40), बसवराज शिवपुत्रप्पा नरगुंड (35), इरन्ना गुरुसिद्दप्पा रामगौदर (35) और श्रीकुमार नरगुंड (5) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान श्रवण कुमार बसवराज नरगुंड (7), मडियावलप्पा राजू अलनावर (22), प्रकाशगौड़ा शंकरगौड़ा पाटिल (22) और मंजूनाथ महंतेश मुद्दोजी (22) के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Top