Logo
Header
img

एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत

किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार कैंपर वाहन नम्बर जेके17-6327 तीन लोगों को लेकर निर्माणाधीन किरू जलविद्युत परियोजना के पास जा रहा था। इस दौरान चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया। जिसके चलते वाहन में सवार तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान वाहन चालक बादल कुमार 19, पुत्र रणजीत सिंह, अशफाक हुसैन 25 पुत्र मोहम्मद अशरफ मलिक और छाजू राम 38 सभी निवासी किश्तवाड़ के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि यह वाहन एक निर्माण कंपनी का था

किश्तवाड़ एसएचओ आबिद बुखारी ने इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।



Top