Logo
Header
img

शिमला के चौपाल में कार दुर्घटनाग्रस्त

शिमला, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिला शिमला के चौपाल उपमण्डल में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। क्यारीनाले के पास हुए हादसे में कार सवार दो भाइयों में से एक भाई की मौत हो गई और दूसरा घायल है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम एक कार शिलान से क्यारीनाले की ओर जा रही थी कि क्यारीनाले के पास एक गाड़ी को पास देते वक्त कार अनियंत्रित होकर मेन रोड धबास-सरैन पर जा गिरी। कार करीब 50 फुट नीचे लुढ़की और पुलिस व स्थानीय लोगों को घटनास्थल पर पहुंचने से पहले इसमें सवार एक व्यक्ति मृत मिला। मृतक की पहचान चौपाल के शिलान निवासी निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह चौपाल में सरकारी स्कूल में कार्यरत था। घायल की पहचान नरेश कुमार के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। चौपाल पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Top