Logo
Header
img

पेड़ से टकराई कार भभकी, तीन युवक जिन्दा जलमरे-एक गंभीर

रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर गांव वापस आ रहे चार दोस्तों की कार पेड़ से टकराकर आग का गोला बनी। तेजी से फैली आग से तीन युवक कार में ही जिन्दा जल गए। हादसे में कार का दरवाजा खुलने से एक युवक बाहर गिरा जिसे गंभीर घायल अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस के अनुसार लक्ष्मणगढ कस्बे से भार्गव परिवार के चार युवक बलेनो कार में सवार होकर शादी में शामिल होने सिहोट गांव गए थे। शादी कार्यक्रम के बाद बुधवार देर रात वापस गांव लोटने के दौरान नेछवा ग्राम के निकट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। भीषण टक्कर में कार ने आग पकड़ ली। हादसे में कार का एक दरवाजा खुलने से कार सवार देवकुमार भर्गव बाहर गिर पड़ा। कार सवार कन्हैयालाल भर्गव उम्र 27 वर्ष, मोहित भार्गव उम्र 18 वर्ष व सोनू भर्गव उम्र 18 वर्ष की आग से भभकती कार में जिन्दा जल जाने से मृत्यु हो गई। सूचना पर आस पास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास किया। नेछवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल देवकुमार को सीकर श्रीकल्याण अस्पताल भिजवाया तथा शत प्रतिशत जली कार से शवों को बाहर निकालकर सीकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन सीकर के श्रीकल्याण चिकित्सालय पहुंचे। मृतक के परिजन ने बताया कि युवक शादी के जश्न की खुशी मनाने बड़ी मात्रा में पटाखे लेकर गए थे। संभवतया बचे पटाखे लेकर वापसी के दौरान हुए हादसे से पटाखों के आग पकड़ने कार भभक गई। पुलिस इस संबघ में जांच करने की बात कह रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
Top