Logo
Header
img

सीकर सड़क हादसें में मृतक की संख्या 12 हुई

सीकर, 02 जनवरी (हि.स.)। जिले के खण्डेला पुलिस थानान्तर्गत रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्यां बारह हो गई। गंभीर हालत में सीकर के श्रीकल्याण चिकित्सालय में भर्ती कराए तीन जनों ने भी दम तौड़ दिया। एक घायल की उपचार के दौरान सीकर में तथा देर रात जयपुर रैफर किए गए दो घायलों की मृत्यु हो गई। इस अनहोनी में चौमू सामौद ग्राम के एक ही परिवार के सात जनों की मृत्यु की सूचना के साथ ही समूचा ग्राम शोक में डूब गया। हादसे में दो सगे भाईयों अजय और विजय तथा ग्राम के ही तीन बहिनों का भाई अरविन्द पींगोलिया ने दम तौड़ दिया। पावटा निवासी वरिष्ठ शिक्षक ने अपने ईकलौते पुत्र अरविन्द की हाल ही में सगाई की थी। इसके अलावा कैलाश चन्द्र के दो बेटे, एक बेटी, बेटे की बहू व एक पोती की मृत्यु ने परिवार पर मानो कहर बरपा दिया। सीकर जिले के सुन्दरपुरा ग्राम निवासी बीरबल अपनी बीमार पोती मिताली को पत्नी के साथ मोटरसाईकिल पर अस्पताल जा रहा था। दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि शोकाकुल परिवारजनों को उचित सहायता के लिए राजस्थान सरकार को अनुशंषा भेजी गई है तथा चिरंजीवी योजना के तहत घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है। पुलिस के अनुसार हादसे में बीरबल पुत्र लक्ष्मण गुर्जर उम्र 50 वर्ष, जानकी पत्नी बीरबल उम्र 46 वर्ष, डेढ वर्ष की पौती मिताली सभी निवासी सुन्दरपुरा-सीकर, चौमू सामौद निवासी राधा देवी पत्नी विजय खटीक उम्र 23 वर्ष, अजय पुत्र कैलाश उम्र 20 वर्ष, विजय पुत्र कैलाश उम्र 27 वर्ष, गोलू पुत्र राकेश उम्र 3 वर्ष, पूनम पत्नी संजय उम्र 30 वर्ष, रेखा पुत्री कैलाश उम्र 23 वर्ष, अरविन्द पुत्र प्रदीप उम्र 26 वर्ष, अनुराधा पत्नी राकेश उम्र 25 वर्ष, निक्कू पुत्री संजय उम्र 3 वर्ष की मृत्यु हो गई।
Top