Logo
Header
img

नांगलोई इलाके में रोड रेज, युवक की मौत

नई दिल्ली, 15 फरवरी (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई, जब बीती रात विशाल मलिक नाम का युवक जिम से लौट रहा था, तभी एक आटीवी के ड्राइवर ने उसकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। इसका विरोध करने पर विशाल और आरटीवी ड्राइवर के बीच बहस हो गई। इसके बाद मौके पर कई लड़के इकट्ठा हो गए और विशाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर नांगलोई थाने पहुंचा और फोन कर अपने भाई साहिल मलिक को जानकारी दी, जिसके बाद साहिल थाने पहुंचा। वहां पुलिसकर्मी ने बिना किसी सुरक्षा के साहिल को मोटरसाइकिल लाने के लिये घटनास्थल पर भेज दिया, जहां पहले से मौजूद लोगों ने साहिल मलिक पर हमला कर दिया और उसपर चाकू से वार किया। इससे साहिल बुरी तरह घायल हो गया। उसे महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां साहिल ने दम तोड़ दिया। साहिल के परिवार वाले उसकी हत्या का दोष नांगलोई थाने की पुलिस पर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि विशाल लगातार रिक्वेस्ट कर रहा था कि उसकी बाइक को डैमेज कर दिया गया है। उसको लाने के लिए पुलिसकर्मी भी साथ चलें, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने मौके पर जाने से साफ मना कर दिया और साहिल को बाइक लेने भेज दिया। अगर कोई पुलिसकर्मी साथ में होता तो शायद उसके भाई की जान नहीं जाती। इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है, क्योंकि जब साहिल पर हमला किया गया तो उसे बचाने के लिए उसके बड़े भाई ने लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
Top