Logo
Header
img

जालौन : रोडवेज बस बेकाबू होकर गड्ढे में गिरी, कई यात्री घायल

जालौन, 17 जून (हि.स.)। एट कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह बनारस से झांसी जा रही रोडवेज बस असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई। इसमें कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिवहन निगम के एआरएम दुर्गा शंकर विश्कवर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह पांच बजे के दरमियान झांसी डिपो की रोडवेज बस (यूपी 78 एचटी 9652) बनारस से वापस झांसी लौट रही थी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक बस का संतुलन खो बैठा और बस एट टोल प्लाजा के पास हाइवे किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने के बाद पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गया। सूचना पाकर पहुंचे टोल प्लाजा कर्मियों और पुलिस ने सभी को बस से निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं उनमें घुरट थाना के कोटरा निवासी किशोरी, राजाराम, विपिन कुमार, महेश चंद्र, बलवीर एवं रामकुंवर के अलावा मुहल्लाराम नगर उरई निवासी शिव नारायण शामिल हैं। इनका उपचार जारी है। एआरएम ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली तो सात लोगों को गंभीर चोटें आई है्ं। हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कराई जाएगी।
Top