जीएम रोडवेज को दिया अपनी मांगों का ज्ञापन गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर कैथल डिपो में धरना दिया। हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान के आह्वान पर किए गए प्रदर्शन के दौरान रोडवेज कर्मियों ने जीएम को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता डिपो प्रधान अमित कुंडू,अनिल कुमार, शमशेर सिरटा व महावीर संधु ने संयुक्त रूप से की। मंच का संचालन डिपो सचिव दिलबाग खरक, कृष्ण गुलयाना व बलवान कुंडू ने किया। सांझा मोर्चा के राज्य के नेता कृष्ण किछाना ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की मानी हुई मांगों को लागू नहीं किया। रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि परिचालकों व क्लर्कों का वेतन मान 19900 से बढाकर 35400 किया जाए, कोशल रोजगार निगम को बन्द करके पक्की भर्ती की जाए, वर्क शाप में खाली पड़े पदों को भरा जाए, वर्ष 2016 से लगे चालकों को पक्का किया जाए, पुरानी पेंशन निति को लागू किया जाए, सभी बीमारियों पर केशलेश मेडिकल सविधा दी जाए, पुरानी एक्स ग्रेशिया नीति लागू की जाए। जिसमें समय की कोई सीमा न हो। इस मौके जसवीर सिंह, अमित कुमार, सुरेश बनवाला, जय भगवान, संदीप कुमार, कपिल शर्मा, जसवीर बजीर खेडा, अरुण कुमार मौजूद रहे।