जयपुर, 27 मार्च, राज्य सरकार ने राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के लिए तीस जून तक विकल्प भरने का मौका दिया है। इससे रोडवेज के करीब छह हजार कर्मचारियों को फायदा होगा।
रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल की ओर से जारी आदेश के अनुसार ये विकल्प अब केवल एक बार में भरकर 30 जून तक देना होगा। इसके बाद कर्मचारियों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा। इसके साथ ही जो कर्मचारी रोडवेज से रिटायर्ड हो चुके हैं और जिन्होंने पहले ओपीएस का विकल्प नहीं चुना था, उनको भी दोबारा ओपीएस चुनने का मौका मिलेगा।