Logo
Header
img

रोडवेज के अधिकारी ने शौचालय को बना दिया होटल, कमिश्नर के छापे में हुआ सनसनीखेज खुलासा

 जिला और मंडल मुख्यालय नैनीताल में कुमाऊं मंडल के आयुक्त की गई छापेमारी में बेहद हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा तल्लीताल स्थित रोडवेज के बस अड्डा में शौचालय की जगह एक कमरा बना दिया गया और इस कमरे को तीन हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर होटल चलाया रहा था।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे औचक निरीक्षण करते हुए पाया कि बस अड्डे में प्राधिकरण ने जो शौचालय बनाया था। इस शौचालय में 6 पुरुष पेशाबघर और 1 महिला शौचालय था। इसे संचालन के लिए बायोटक कम्पनी को दिया गया था, लेकिन इस शौचालय के कमरे को परिवहन विभाग के प्रभारी पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से शौचालय को तोड़कर कमरे में तब्दील कर होटल की तरह पर्यटकों को प्रतिदिन तीन हजार रुपये के हिसाब से किराये पर दिया जा रहा था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आयुक्त ने परिवहन विभाग के आरएम एवं जिला विकास प्राधिकरण के सचिव का जवाब तलब किया है और कमरे को तोड़कर पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।

Top