Logo
Header
img

कामाख्या मंदिर तक बनेगा रोपवे : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि मां कामाख्या के भक्तों की सुविधा के लिए हम मां कामाख्या मंदिर में रोपवे बनाने की योजना बना रहे हैं। आज उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी कर बताया कि इसको लेकर हाल ही में एक बैठक में योजना की समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा कि इसके बनने से कामाख्या मंदिर जाना श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा। लोगों को पहाड़ पर चढ़ने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी।

जानकारी के अनुसार 1.8 किलोमीटर लंबे इस रोपवे में दो स्टेशन रहेंगे। इस पर एक घंटे में 1000 लोग सफर कर सकेंगे। कामाख्या पहुंचने में इसे सिर्फ 07 मिनट का समय लगेगा। इसके निर्माण का काम 2026 के जून तक समाप्त हो जाएगा।


Top