Logo
Header
img

नेपाल की संसद में प्रधानमंत्री प्रचंड के इस्तीफे की मांग

काठमांडू, 11 जून (हि.स.)। नेपाल की राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी (आरपीपी) के सांसद ज्ञान बहादुर शाही ने रविवार को संसद में प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड' के इस्तीफे की मांग की। शाही ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में युद्ध अपराधों से जुड़ी याचिका स्वीकार होने के बाद प्रचंड को नैतिकता के आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए।

 शाही ने संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में युद्ध अपराधों का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें 13 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन माओवादी लड़ाके लेनिन बिस्ट ने प्रधानमंत्री प्रचंड और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
Top