Logo
Header
img

इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद बेगूसराय में बवाल

बेगूसराय, 29 मार्च। बेगूसराय जिला मुख्यालय के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत होने के बाद बवाल हो गया है। मौत से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया तथा नगर निगम चौक को जाम कर यातायात ठप कर दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र में सदर अस्पताल के बगल में स्थित एडवांस्ड न्यूरो एंड मेटरनिटी अस्पताल की है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बख्तर स्थान निवासी लालबाबू राम को हाथ-पैर में दर्द होने की शिकायत पर मंगलवार की सुबह नस रोग विशेषज्ञ डॉ. शंभू कुमार के अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां भर्ती कराने के बाद पांच घंटे तक एक बार भी डॉक्टर देखने पहुंचे। कंपाउंडर के द्वारा ही मरीज को दवा दी गई। मंगलवार की देर रात लालबाबू की तबीयत बिगड़ने पर शिकायत की गई तो कंपाउंडर ने कहा डॉक्टर ऑनलाइन ही देखते हैं। परिजनों का आरोप है कि सही तरीके से इलाज नहीं किए जाने के कारण सुबह होते-होते लालबाबू की मौत हो गई, लेकिन डॉक्टर के स्टाफ ने इसे भी छुपाए रखा। परिजनों का आरोप है कि 20 घंटे के दौरान मात्र एक बार मरीज को देखने पहुंचे डॉक्टर ने जांच में पोटेशियम की कमी बताई। डॉक्टर ने सही से इलाज नहीं किया और कंपाउंडर के भरोसे ओवरडोज दवा दी गई, जिससे मौत हुई है। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के ससुराल मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी गांव से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए तथा हंगामा करने के साथ ही नगर निगम चौक को घेर कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया। मामले को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी एवं शहर के कुछ चिकित्सकों के साथ भी धक्का-मुक्की किया गया। फिलहाल समाचार भेजे जाने तक मृतक का शव अस्पताल में ही पड़ा हुआ है। प्रशासन एवं डॉक्टरों की टीम मामले को सुलझाने में जुटी है। लेकिन आक्रोशित परिजन और ग्रामीण डॉक्टर पर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर समाचार प्रेषण तक सड़क जाम कर बैठे हुए हैं।
Top