Logo
Header
img

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

अम्बाला, 15 दिसम्बर:- अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने वीरवार को अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणाओं व डी-प्लान विषय के तहत किए जाने वाले विकास कार्यो बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, नगर निगम, नगर परिषद्, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग व अन्य सम्बधिंत विभागों के अन्तर्गत कार्यो की प्रगति जानी। उन्होंने सम्बधिंत अधिकारियों को स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत जो भी विकास कार्य चल रहे है उनमें तेजी लाई जाए। यदि कोई घोषणा किसी कारण वश नॉट फिजीबल है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा किसी घोषणा से सम्बधिंत मुख्यालय पर पत्राचार किया जा रहा है उस बारे भी उपायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि सभी घोषणाओं को समय रहते पूरा करना हमारी जिम्मेवारी हैं। सम्बधिंत विभाग अपने विभाग से सम्बधिंत जो भी घोषणाओं से सम्बध्ंिात विकास कार्य चल रहे ंहै उनमें तेजी लाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने सीएम एनआंउसमेट के तहत यह भी बताया कि जिले में 283 योजनाओं प्रस्तावित है। जिनमें से 236 योजनाओं पर कार्य पूरा कर लिया गया हैं, 30 परियोजनाएं प्रगति पर है तथा 10 परियोजनाएं नॉट फिजीबल है तथा 7 परियोजनाओं लम्बित हैं। उन्होनें अधिकारियों को कहा कि बेहतर समन्वय के साथ सभी परियोजनाओं में तेजी लाए। अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने डी-प्लान के तहत किए जा रहें कार्यो बारे भी सम्बधिंत अधिकारियों से चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होनें सम्बधिंत अधिकारियों को कहा कि डी-प्लान के तहत जिन भी विकास कार्यो के लिए राशि जारी की गई है, सम्बधिंत विभाग उन सभी विकास कार्यो को समय रहते पूरा करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि इस वर्ष के लिए विकास कार्यो के लिए जो राशि जारी की गई है वह राशि लैप्स न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सभी कार्य समय रहते हो। उन्होनेें यह भी कहा कि अधिकारी आगामी वित्त वर्ष में डी-प्लान के तहत जो कार्य किए जा सकते है उसकी भी रूप रेखा बनाए, ताकि अगले वित्त वर्ष में इन विकास कार्यो के लिए पत्राचार किया जा सकें। बैठक में कार्यकारी अभियन्ता हरीश कुमार, कार्यकारी अभियन्ता नवदीप, कार्यकारी अभियन्ता योगेश, कार्यकारी अभियन्ता राजकुमार, कार्यकारी अभियन्ता कृष्ण कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, परियोजना अधिकारी अनिल कुमार, डॉ0 संजीव सिंगला, एनएचएआई से आदित्य के साथ-साथ सम्बध्ंिात विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।
Top