सागर के तीर्थयात्री 22 जून को हवाई जहाज से जाएंगे मथुरा-वृंदावन
सागर, 9 मई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना चलाई जा रही है। इस योजना में अब बुजुर्गों को संपूर्ण भारत के तीर्थ स्थानों पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई। सागर जिले से 22 जून को बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को मथुरा-वृंदावन की यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा।
सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सागर से भोपाल हवाई अड्डा एवं आगरा से मथुरा-वृंदावन सभी तीर्थ यात्री बसों के माध्यम से रवाना होंगे। भोपाल से आगरा की यात्रा नियमित हवाई जहाज के माध्यम से की जाएगी।
डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जिला की प्रभारी शशि मिश्रा ने बताया कि सागर जिले से 22 जून को मथुरा वृंदावन के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए 10 मई तक मथुरा वृंदावन जाने वाले तीर्थयात्री अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के नियमित विमान सेवा के वायुयान से प्रथम चरण में केवल 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, जो कि आयकर दाता नहीं है, वे आवेदन कर सकेंगे। यात्रा में उन्हें सहायक की पात्रता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अधिकतम परिवारों तक वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा का लाभ पहुंचाए जाने की दृष्टि से प्रथम तथा एक परिवार से केवल एक ही आवेदन स्वीकार होगा। पति-पत्नी दोनों को समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी।
डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की निर्धारित पात्रता का परीक्षण कर यात्रियों के आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मथुरा वृंदावन तीर्थ यात्रा से संबंधित आवेदन पत्र 10 मई को शाम 5.00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन फार्म में आवेदक संपूर्ण जानकारी निर्धारित आवेदन में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा एक घोषणा पत्र भी जमा कराया जाएगा, जिसमें कि शासन द्वारा दी गई समस्त शर्तों को मानते हुए आवेदक के हस्ताक्षर के साथ जमा होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में चिकित्सा प्रमाण पत्र अत्यंत आवश्यक होगा।