Logo
Header
img

दिव्य रहा सहजयोग का शिवपूजा सेमिनार

लुधियाना, 20 फरवरी (News DNN) : सहजयोग संस्था द्वारा आयोजित शिवरात्रि पूजा और सेमिनार पूर्ण दिव्यता के साथ संपन्न हुआ I तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आये सहजयोगियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें परम पूज्य श्री माता जी द्वारा स्थापित सहजयोग के विभिन्न आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की गयी I 

कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन द्वारा हुआ, जिसके पश्चात् सांस्कृतिक और शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम का आयोजन हुआ I सेमिनार के दूसरे दिन --- ध्यान की गहराई कैसे प्राप्त की जाए --- विषय पर चर्चा हुई और अन्य विषय, जैसे ध्यान द्वारा हमारे जीवन पर उसके सकारात्मक प्रभाव और सहजयोग ध्यान द्वारा बच्चों को होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की गयी I 

ज्ञात हो, सहजयोग इस समय 150 से भी अधिक देशों में सभी वर्गों और धर्मों से जुड़े लोगों द्वारा अपनी रोज़मर्रा की जीवन शैली का हिस्सा बन चुका है, और यह पूर्णतयः निःशुल्क है I 

कार्यक्रम का समापन शिवपूजा के साथ हुआ I इस अवसर पर मुख्य रूप से सहजयोग संस्था के पूर्व वाइस चेयरमैन श्री दिनेश राय, संस्था के ट्रस्टी श्री राकेश बक्शी, श्री एस. एल. गुप्ता, श्री पी. एस. रावत, श्री आज़ाद सिंह, पंजाब की ट्रस्टी श्रीमती शीनू , पूर्व ट्रस्टी श्री विवेक श्रीवास्तव एवं श्री जयकरण चौधरी, वरिष्ठ सहजयोगी डॉ. एस. सी. निगम, डॉ. मज़ारी, डॉ. चौहान आदि उपस्थित रहे I 

इससे पूर्व चले पंजाब रियलाइज़ेशन टूर में श्री राजीव एवं मृदुला लूम्बा,श्रीमती सरोज भाटी, श्री रविंद्र बिधूड़ी, श्री सतीश मिश्रा, श्री अमन भाटी, डॉ. किरण, डॉ. सरोजिनी जोहरी, श्रीमती रेणुका खन्ना, श्री अतुल सरीन, श्री दुष्यंत रात्रा, श्री अमन बत्रा, श्रीमती मंजरी सक्सेना, श्री सनिल, श्री रवि जोशी, श्रीमती किरण गुप्ता, श्री शलभ दयाल आदि ने इसको सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया I 

कार्यक्रम के समापन पर पंजाब की राज्य समन्वयिका श्रीमती पूजा गोयल ने सबका धन्यवाद दिया I

Top