संबलपुर हिंसा के विरोध में आज ओडिशा के 14 जिलों में विहिप के बंद का सुबह से असर
भुवनेश्वर (ओडिशा), 19 अप्रैल संबलपुर में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा और जिला प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) आहूत बंद का आज (बुधवार) सुबह से असर दिख रहा है।
विहिप ने इस हिंसा के विरोध में राज्य के 14 जिलों में 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे) के बंद की घोषणा की थी। इन जिलों में सुबह से विभिन्न स्थानों पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है।
पश्चिम ओडिशा के सभी जिलों एवं अविभाज्य कोरापुट जिले में अधिकांश प्रतिष्ठान बंद हैं। भाजपा ने बंद का समर्थन किया है । बंद का चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा । विहिप ने इन सेवाओं को बंद से बाहर रखा है।