विधानसभा उपचुनाव: लुधियाना पश्चिमी सीट पर आआपा उम्मीदवार संजीव अराेड़ा 10637 मतों के अंतर से विजयी
लुधियाना, 23 जून (News DNN)। विधान सभा उपचुनाव में लुधियाना पश्चिमी सीट के लिए मतदान की मतगणणा साेमवार सुबह शुरू हुई। मतगणना में 14 राउंड पूर्ण होने पर आम आदमी पार्टी (आआपा) के उम्मीदवार संजीव अराेड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी भारत भूषण आशु को 10637 मतों के अंतर से हराया, जबकि भाजपा के उम्मीदवार जीवन गुप्ता 20323 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे I
साेमवार काे शहर के खालसा कॉलेज फॉर विमेन के ऑडिटोरियम में बने मतगणना केंद्र में सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए। इसके बाद 14 राउंड की मतगणना शुरू हुई । चुनाव आयाेग के आंकड़ाें के अनुसार 14 राउंड पूरे हाेने पर
आप आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अराेड़ा को 35179 मत मिले
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 24542 मत मिले
भाजपा पार्टी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता को 20323 मत मिले
शिरोमणि अकाली पार्टी के उम्मीदवार परोपकार सिंफ घुम्मन को 8203 मत मिले
लाेकसभा उपचुनाव में लुधियाना पश्चिमी सीट के लिए 19 जून को उपचुनाव हुआ था। जिसमें 51.33 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सुबह मतगणना स्थल जाने से पहले भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने दुर्गा माता मंदिर में पूजा की और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने भी संगला शिवालय मंदिर में परिवार के साथ माथा टेका।