Logo
Header
img

सावन की सातवीं सोमवारी को शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन मास की सातवीं सोमवारी को लेकर जिले के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में शिव भक्त खासकर मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की।

मलमास समाप्त होने के बाद पड़ी पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों में उत्साह देखा गया और मंदिर में महंत पूजा के बाद पाट खुलते ही शिव भक्त जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े।मान्यता है सावन के सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर मन की मुरादें पूरी होती है और मांगी गई मन्नत पूरी होती है।शिव भक्तों ने बेल पत्र,फूल,धतूरा के साथ भगवान महादेव की पूजा अर्चना की।

अररिया के ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर,फारबिसगंज के शिवालय,मदनपुर के मदनेश्वरनाथ धाम मंदिर,शंकरपुर के शिव मंदिर,रानीगंज के बसेटी के इंद्रमतेश्वर मंदिर,कुर्साकांटा के सुंदरनाथधाम शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

Top