नई दिल्ली, 07 नवंबर (हि.स.)। पहले से ही संकट झेल रही जेट एयरवेज के लिए और बुरी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने अब इसकी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल(एनसीएलएटी) के फैसले को निरस्त करते हुए जेट एयरवेज की संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया है।
दरअसल, एनसीएलएटी ने जेट एयरवेज का मालिकाना हक जालान-कालरॉक कंसोर्टियम को देने का फैसला सुनाया था। इस फैसले को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने जेट एयरवेज को फिर से पटरी पर लाने के कंसोर्टियम की प्रस्तावित योजना को निरस्त कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कंसोर्टियम ने निर्धारित समय में पहला किश्त भी नहीं चुका सकी थी। जालान कालरॉक ने डेढ़ सौ करोड़ रुपये की जो बैंक गारंटी दी थी, उसे भी जब्त कर लिया गया।