Logo
Header
img

स्कूली बच्चों ने दी कविता, नाटक एवं गीत की प्रस्तुती

कानपुर, 29 मार्च। मोतीझील मेट्रो, स्टेशन पर बुकलैंड पुस्तक मेले के तहत बुधवार को स्कूली बच्चों ने छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। इस दौरान प्रतिभाग लेने वाले छात्रों को उपहारस्वरूप पुस्तक वितरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्रों ने अपने सुंदर काव्य-पाठ से सबका मन मोह लिया। बच्चों ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ का संदेश देते एक नाटक का भी मंचन किया। स्कूल के ही शिक्षकों के सहयोग से तैयार ’निपुण’ गीत की भी सामूहिक प्रस्तुती बच्चों ने की। मेट्रो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद ने बुधवार को बताया कानपुर शहर की जनता के साथ विश्वासपूर्ण और अपनेपन के रिश्ते को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य के साथ कानपुर मेट्रो, अपने स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में आज कानपुर मेट्रो और क्यूवर पब्लिकेशन्स के सहयोग से चल रहे बुकलैंड पुस्तक मेले के अंतर्गत मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपोजिट उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, भदेसा से आए छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बुकलैंड पुस्तक मेले के आयोजकों ने प्रतिभागी छात्रों को उपहारस्वरूप पुस्तक वितरित किया। कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों ने मेट्रो से यात्रा का आनंद लिया। इस दौरान मेट्रो अधिकारियों ने बच्चों को कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं, ख़ूबियों और कार्यप्रणाली से अवगत कराया। हर आयु वर्ग में पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कानपुर मेट्रो ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर 12 मार्च से बुकलैंड पुस्तक मेले का आयोजन किया है जो 10 अप्रैल तक ज़ारी रहेगा। पुस्तक मेले में साहित्य, धर्म, दर्शन, विज्ञान आदि विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकें आकर्षक छूट पर उपलब्ध हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज़फर अख्तर एवं शिक्षकगण तथा कानपुर मेट्रो एवं क्यूवर पब्लिकेशन्स के अधिकारीगण भी इस दौरान उपस्थित रहे।
Top