सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। इसके लिए तोशाम एवं अन्य खंडों के मॉडल संस्कृति विद्यालयों में ड्यूल डेस्क पहुंच चुके हैं, जिन पर विद्यार्थी आराम से बैठक पढ़ाई कर रहे हैं। मौजूदा सत्र 2023-24 में खंड लोहारू व सिवानी के स्कूलों में ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाने का है, जिनसे जरूरत के हिसाब से 2800 ड्यूल डेस्क की मांग शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही ड्यूल डेस्क खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने सोमवार को बताया कि इस विशेष योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय कक्षा पहली से पांचवी तक जोकि टाइप वन कहे जा सकते हैं, इन विद्यालयों हेतु 3724 ड्यूल डेस्क प्राप्त हुए, जिनमें से 1207 खंड तोशाम में व शेष सभी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में वितरित करवा जा चुके है।
इसी प्रकार से माध्यमिक विद्यालयों में टाइप टू हेतु प्राप्त 1519 ड्यूल डैस्क खण्ड तोशाम में वितरित करा दिए गए हैं। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों टाइप तृतीय हेतु प्राप्त 3168 ड्यूल डेेस्क में से 2488 खंड तोशाम के 32 विद्यालयों में, 700 ड्यूल डेस्क राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय भिवानी व अन्य 100 खंड बबानीखेड़ा में वितरित करवा दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मौजूदा 2023-24 में हमारा लक्ष्य खंड लोहारू व सिवानी का होगा जिसकी लगभग 2800 ड्यूल डेस्क की मांग प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही ड्यूल डेस्क खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसमें विद्यालय एसएमएसी का विशेष सहयोग रहेगा। विद्यालय मुखिया एसएमसी के सहयोग से ड्यूल डेस्क की खरीद प्रक्रिया जरूरत अनुसार कर सकेंगे।